


नवगछिया । 09 अप्रैल 2024 को वादिनी कदवा थाना क्षेत्र के नवीननगर झड़कहवा निवासी नीलम भारती पति मुनिलाल सिंह के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैस होकर इनके घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए बदसलूकी करने लगे जिसका विरोध करने पर हथियार से फायरिंग की गई एवं इनके द्वारा पूर्व में भी रंगदारी का मांग किया गया था। इस संबंध में कदवा थाना कांड संख्या 08/24 धारा-

323/1/354/385/307/504/506 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पूर्व में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था एवं अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में पुलिस की लगातार छापामारी एवं कार्रवाई के कारण 20 मार्च को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त कड़वा थाना क्षेत्र के नवीननगर झड़कहवा निवासी राजेश यादव पिता स्व केको यादव, अमित यादव पिता कुली यादव ने न्यायालय में अपना आत्मसमर्पण किया जिसे न्यायाधीश के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
