


नवगछिया। 9 अप्रैल 2024 को वादिनी कदवा थाना क्षेत्र के नवीन नगर झड़कहवा निवासी नीलम भारती पति मुनिलाल सिंह के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैस होकर इनके घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए बदसलूकी करने लगे जिसका विरोध करने पर हथियार से फायरिंग की गई एवं इनके द्वारा पूर्व में भी रंगदारी का मांग किया गया था। इस संबंध में कदवा थाना कांड संख्या 08/24 विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। वही कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 18 अक्टूबर 2024 को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त कदवा झाड़कहवा निवासी अजय यादव पिता स्व केसो यादव, पिंटू यादव पिता स्व कमली यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

