01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा बरामद
नवगछिया। 15 नवंबर की संध्या करीब 8 बजे खरीक थानांतर्गत ग्राम तुलसीपुर मंडल टोला स्थित राज कुमार साह उर्फ छोटु साह पिता स्व प्रभु नारायण साह को पड़ोसी के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। इस संबंध में वादी संजय साह पिता नरेश साह के लिखित आवेदन के आधार पर खरीक थाना कांड संख्या- 268/24 आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम द्वारा सूचना/आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए कांड के मुख्य आरोपी ख़रीक तुलसीपुर निवासी नितीश कुमार पिता सिकंदर मंडल को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ सोमवार को खरीक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियूक्त के पास से 01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त नितीश कुमार अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि शंकर साह एवं इनकी चाची के बीच अवैध संबंध को लेकर हुए विवाद में इन्होनें शंकर साह को जान मारने की नियत से गोली चलाई परंतु बीच-बचाव में आये राज कुमार साह उर्फ छोटु साह को गोली लग गई। छापेमारी टीम में ख़रीक थानाध्यक्ष पुनि नरेश कुमार, डीआईयू प्रभारी नवगछिया पुअनि अमित कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष पुअनि विश्वबन्धु कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
[25/11, 22:15] Barun Sir: आशाओं ने किया आयुष्मान भारत कार्ड बनाने से इनकार
नवगछिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में सोमवार को सभी आशाओं ने आयुष्मान कार्ड बनाने से इनकार कर दिया। सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि आशाओं के द्वारा सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, इसके लिए आशा को ऑपरेटर आईडी भी बना दिया गया है। आशाओं का कहना है की मुझे सरकार द्वारा उत्प्रेरक का काम करने के लिए बहाल की गई है और हम लोग उत्प्रेरक का ही पैसा लेते हैं। सरकार हमें मानदये नहीं देकर इंसेंटिव दे रही है। आशाओ का कहना है कि मुझे मानदेय दी जाए। आशाओ ने कहा, हमलोग 8वीं पास बहाल की गई है और मुझे ऑनलाइन करने की जानकारी भी नहीं है। जबरदस्ती उच्च अधिकारी के द्वारा कार्य को सौपा जा रहा है, टारगेट भी दी जा रही है। इसका विरोध आशा संघ के राज्य स्तरीय नेता शशि यादव के आह्वान पर की जा रही है। प्रखंड अध्यक्ष रिंकू देवी, आशा फैसिलिटेटर सुमन देवी, रुक्मिणी देवी, अनुपा देवी, वीणा देवी, ममता सिंह, आशा नसरीन खातून, सुनैना देवी, रीता देवी, बेबी देवी, प्रीति देवी, प्रेमलता एवं सभी आशा मौजूद थी।