


नवगछिया। 22 नवंबर को वादी बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी मनोरंजन कुमार चौधरी पिता स्व रामशरण चौधरी कागरिल स्थित खेत गये थे जहाँ कुछ अपराधकर्मियो के द्वारा रंगदारी की मांग की गई, जिसका विरोध करने पर इन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या 36/24 आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत दर्ज कर जांच शुरू किया गया। तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर 3 दिसंबर को कांड के प्राथमिली अभियुक्त सोनवर्षा निवासी सर्वेश कुमार उर्फ सरला पिता मड्डो कुँवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा पूछताछ के क्रम में कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी सर्वेश कुमार का आपराधिक इतिहस रहा है। सर्वेश पर बिहपुर थाना में दो आपराधिक कांड दर्ज हैं।

