

नवगछिया थाना की पुलिस ने गोलीबारी कांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मुख्य आरोपित तेतरी के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. नवगछिया के थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह ने बताया कि तेतरी के संजय पोद्दार ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें आरोप लगाया था कि गाली गलौज कर जान मारने की धमकी दी व गोलीबारी की थी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
