तीन अभियुक्त गिरफ्तार
एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी जानकारी
नवगछिया। एक जनवरी 2025 की रात भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी में दो लोग जख्मी हो गए थे। इलाज के दौरान जख्मी डब्लू शर्मा (पिता- मुशो शर्मा) की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद मृतक के पिता मुशो शर्मा के लिखित आवेदन पर भवानीपुर थाना कांड संख्या 01/25 बीएनएस, 27 आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
नवगछिया एसपी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्व बंधु कुमार, पुअनि अमित कुमार, नवगछिया प्रभारी डीआईयू और सशस्त्र बल शामिल थे।
24 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार
तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मनोहरपुर निवासी मुन्ना कुमार पिता- अंबिका सिंह को भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वहीं दिव्यांशु उर्फ गोपाल कुमार पिता- अंबिका सिंह और सन्नी कुमार पिता- कांतलाल सिंह को मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।
पुलिस टीम को किया गया सम्मानित
एसपी ने छापेमारी टीम के सभी सदस्यों को उनकी तत्परता और कुशलता के लिए पुरस्कृत किया हैं ।