बिहपुर के झंडापुर में गोलीकांड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर को गोलीकांड के नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित झंडापुर थाना के मड़वा निवासी गोपाल चौधरी है. इस संबंध में पीड़ित ने 15 दिसंबर को लिखित आवेदन दिया कि बीती रात्रि जब ये घर पर थे तो अचानक गोपाल चौधरी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए इन्हें तथा इनके परिवार के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. दशहत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए भाग गया. इस संबंध में झंडापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसमें गोपाल चौधरी को नामजद आरोपित बनाया गया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गोलीकांड के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार | |GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 9, 2025Tags: Golikand ke