बिहपुर के झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो पंचायत के महेशपुर गांव में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.वहीं इसी कड़ी में रविवार की सुबह दर्जनो महेशपुर गांव की महिला व पुरुषों व ग्रामीणों झंडापुर थाना पहुंचकर हंगामा व विरोध करने लगे.ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था .जिसमें दो को जेल भेज दिया.जबकि एक को थाना से ही छोड़ दिया.ग्रामीण बुधों देवी शोभा देवी,रुबी देवी ,गुड़िया देवी ,कपिलदेव रविदास,ब्रह्मदेव रविदास,रामवरन रविदास,पवन रविदास,
लालमणि देवी,पार्वती देवी व श्याम रविदास आदि इसको लेकर पुलिस पर दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगा रहे थे.वहीं इस बारे में थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि दो आरोपा सोनू रविदास व गौतम रविदास को गिरफ्तार किया गया था.उन्हें जेल भेजा गया.वहीं एक युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था.वह इस मामले में वह आरोपी भी नहीं है.जिससे पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.वहीं जब यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हुआ तो विरोध करने पहुंचे लोग अपने अपने घरों को लौट गए.बता दे कि बीते शुक्रवार को हरिओ पंचायत के महेशपुर गांव में हुए गोलीकांड में सब्जी विक्रेता नंदलाल साह काे पैर में गोली लगी थी. जो अभी इलाजरत हैं