

एक युवक को हाथ मे लगी ग़ोली, मायागंज भागलपुर रेफर, इलाजरत
दबंगों द्वारा जबरन घास व फसल चराने का विरोध करने पर किसानों के साथ मारपीट के बाद 50 चक्र की गोलीबारी
क्षेत्र में भय का माहौल
भवानीपुर पुलिस जांच में जुटी
एसपी ने कहा, मामले की जांच कर दोषियों पर होगी कड़ी कार्यवाई
नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गनौल दियारा सोमवार को गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा। इस गोलीबारी में एक युवक को ग़ोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। गनौल मौजमा के किसानों ने बताया कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के चौहद्दी शाहपुर गांव के डेढ़ दर्जन मवेशी पालकों के द्वारा सैकड़ो मवेशियों (गाय-भैंस) से गंगा कछार में लगी घास व फसल को चोरी छिपे व जबरन चराकर बर्बाद कर दिया गया। सोमवार को जब किसान जोगे मुनि पिता त्रिवेणी मुनि और इसके पुत्र छोटे मुनि ने घास चराने से रोका तो दो दर्जन दबंगों द्वारा दोनो पिता पुत्र की लाठियों से पिटाई कर दिया। मारपीट में जख्मी पिता पुत्र ने दियारा से गांव की ओर भागकर अपना जान बचाया। बताया गया कि पिता पुत्र भागकर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाया। जिसके बाद गनौल के आधा दर्जन किसानों के द्वारा खगरिया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र निवासी संदीप यादव पिता विलास यादव की बेवजह लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया। इस घटना के कुछ देर बाद ही चौहद्दी शाहपुर गांव के दर्जनों हथियार बंद अपराधियों ने गनौल मौजमा दियारा गंगा कछार से गोलीबारी शुरू कर दिया। इस दौरान बिजली के पोल से लगकर रंगरा साधोपुर निवासी मुकेश यादव के सिर में ग़ोली लग गई। मुकेश अपने जीजा के घर गनौल आया था। वही दिन दहाड़े गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई। क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। अपराधियों द्वारा 50 चक्र गोलीबारी करने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मुकेश और संदीप को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि चौहद्दी शाहपुर के दो दर्जन दबंग मवेशी पालक के द्वारा चोरी छिपे मौजमा बहियार आकर बार बार किसानों का घास और फसल चरा देता है। जिस कारण विवाद बढ़ा है। दबंगों ने रविवार को भी जोगे मुनि के साथ मारपीट किया था। हाल ही में गनौल के एक महिला के साथ भी इसी बात को लेकर मारपीट किया गया था। दबंग मवेशी पालकों से गनौल मौजमा के किसान त्रस्त व परेशान है। वही किसान जब अपनी फसल और घास चराने से रोकते तो दबंग मवेशी पालक किसानों के साथ खुलेआम मारपीट कर अपनी तानाशाही प्रदर्शित करते हैं। फसल चराने को लेकर दबंगों के प्रति गनौल, मौजमा गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वही इस बारे में नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा गया है। हम स्वयं मामले पर नजर बनाए हुए हैं, जांच की जा रही है। जांचोपरांत सत्यता पाए जाने पर दोषियों पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।