


नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गाली गलौज और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट कर रहे लोगों ने धक्का मुक्की की. हालांकि पुलिस ने अंततः स्थिति को नियंत्रित कर लिया. मारपीट में छः से अधिक लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घटना के संदर्भ में दोनों पक्षों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. जबकि मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें दो पक्षीय विवाद और पुलिस के साथ धक्का मुक्की की घटना को देखा जा सकता है.
