नवगछिया के गोनरचक गांव में हुए दो पक्षीय विवाद के क्रम में पुलिस द्वारा कुछ लोगों की पिटाई करने का वीडियो सामने आने के बाद नवगछिया के एसपी ने कहा कि वीडियो को एडिट करके सोसल मीडिया में वायरल किया गया है. वे पूरा वीडियो देखेंगे. इसके बाद अगर पुलिस की गलती हुई तो निश्चित रूप से पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
लेकिन अगर किसी ने पुलिस की क्षवि को बदनाम करने के लिये बेवजह वीडियो को काट काट काट वायरल किया है तो वैसे लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी. एसपी ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. दूसरी तरफ खरीक में भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एनएच 31 पर अवैध वसूली की शिकायत पर एसपी ने कहा है कि मामले में साक्ष्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.