भागलपुर : सावन की आखिरी सोमवारी है। वही शिव भक्तों का सैलाब मंदिरों में उमड पड़ा है। शहर के सभी मंदिरों के साथ-साथ जगदीशपुर के गोनू बाबा धाम में भी अहले सुबह से भक्त बाबा की पूजा अर्चना के साथ बाबा का जलार्पण कर रहे हैं। वही इस मंदिर की मान्यता है कि अगर इलाके में कहीं भी किसी को सांप काटता है तो वह इस मंदिर आकर यहां का नीर पीकर मंदिर परिसर में स्नान करता है तो उसे सांप का विश नहीं लगता और वह यहां से स्वस्थ होकर जाता है। वही इस मंदिर में जो लोग मन्नते मांगते हैं उनकी मन्नत भी पूरी होती है। इसको लेकर लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है और हजारों हजार की संख्या में भक्त सावन की आखिरी सोमवारी को बाबा को जल अर्पण कर रहे हैं।
गोनुबाबा धाम में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़, सांप काटे रोगी यहां से स्वस्थ होकर जाते हैं घर ||GS NEWS
बिहार भागलपुर August 28, 2023Tags: Gonu Baba Dham mein