कोरोना काल के बीच दरभंगा वासियों के साथ ही पूरे देश के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है 25 अक्टूबर से दरभंगा में विमान सेवा शुरू हो सकती है दरभंगा एयरपोर्ट से देश के तीन बड़े शहरों के लिए 25 अक्टूबर से विमान सेवाएं शुरू हो सकती हैं। स्पाइज जेट को दरभंगा एयरपोर्ट से मुम्बई, बंगलुरू और दिल्ली रूट पर रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत विमान सेवाएं शुरू करने की इजाजत दी गयी है।
शेड्यूल के मुताबिक पहला विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर बेंगलुरू से सुबह 11.15 बजे पहुचेगा जो दरभंगा से 11.45 बजे बंगलुरू के लिए उड़ान भरेगा। मुम्बई दरभंगा विमान सेवा के तहत दिल्ली से उड़कर 12.10 बजे विमान दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेगा जबकि यह 12.40 बजे मुम्बई के लिए दरभंगा से उड़ान भरेगा। सबसे अंत में दिल्ली से दरभंगा के लिए उड़ान उपलब्ध होगी। दरभंगा में दिल्ली से शाम 3.55 बजे विमान पहुंचेगा और यह 4.25 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
रनवे और परिसर में फिनिशिंग का काम है बाकी
एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो भले ही डीजीसीए ने 25 अक्तूबर से विंटर शेड्यूल में इन विमानों को शामिल कर दिया है लेकिन उससे पहले निर्माण कार्यों को पूरा करना बड़ी चुनौती होगी। रनवे की फिनिशिंग और अप्रोच रोड के निर्माण में कम से कम 45 दिन का समय चाहिए।
इधर बारिश की वजह रनवे पर काम करने में मुश्किल आ रही है। हालांकि अभी एयरपोर्ट परिसर में काम बाकी है। बरसात की वजह से काम में व्यवधान हो रहा है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग की जगह पोर्टा केबिन की तरह निर्माण किया गया है। अभी इस एयरपोर्ट की व्यवस्था एयरफोर्स के जिम्मे हैं। फिलहाल निर्माण में लगभग 80 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। एयरपोर्ट परिसर के विस्तार के लिए 32 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की भी योजना अभी चल रही है ।
रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हेलीकॉप्टर सेवाओं का भी प्रस्ताव
इधर हेलीकॉप्टर से बिहार के पर्यटक स्थलों की सैर के लिए पर्यटन विभाग के पास नया प्रस्ताव आया है। यूएई में एविएशन सेवाओं से जुड़े इंजीनियरिंग रितेश मिश्रा ने पिछले दिनों पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार से मिलकर यह प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव के मुताबिक पटना से वाल्मीकिनगर, गया, नालंदा, दरभंगा, कुशीनगर व अन्य पर्यटक स्थलों के लिए 25 सीटर हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जानी है।
नरकटियागंज के रहने वाले इंजीनियर रीतेश मिश्रा ने बताया कि प्रस्ताव पर सहमति बनते ही इस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए पटना और गया एयरपोर्ट प्रशासन से भी इजाजत मांगी गयी है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवाएं वैष्णो देवी और उत्तराखंड में दी जा रही सेवाओं तर्ज पर शुरू करने का लक्ष्य है। इसके लिए न्यूनतम किराये का प्रस्ताव बनाया गया है। उन्होंने पर्यटन सचिव और पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी से हाल कब मुलाकात को सकारात्मक बताया है और जल्द ही सेवाओं के शुरू होने की संभावना जताई है।