- मध्याह्न भोजन खाने से बीमार पड़ने का मामला सामने आने के बाद शिक्षकों से हो रहे कथित दुर्व्यवहार को गोप गुट ने बुलंद की आवाज
नवगछिया – अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट रंगरा बीआरसी में मध्यान भोजन के नाम पर शिक्षकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकने के लिए आवश्यक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष नवीन कुमार यादव के द्वारा किया गया. इस बैठक में रंगरा प्रखंड के दर्जनों शिक्षक शामिल हुए.
पीड़ित शिक्षक रामअवतार पासवान ने बताया कि जिस दिन विद्यालय में मध्यान भोजन खाने से बच्चे बेहोश हुए थे. उस दिन बच्चों को इलाज कराने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर खुद गया था. सभी बच्चों का इलाज भी करवाया जा रहा था. इसी बीच ग्रामीण पंकज कुमार मंडल एवं निरंजन कुमार मंडल सभी साथी नाम तीन टंगा दियारा निवासी है. ग्रामीणों के उपस्थिति में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामावतार पासवान को कुर्सी से मार गया.
लात घुसे एवं लाठी से मारपीट किया गया. शिक्षक घायल हो गए स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. स्थानीय थाना में मुकदमा भी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. वर्तमान समय तक थाना अध्यक्ष के द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक नवगछिया से दूरभाष पर बात किया एवं उनसे अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया. पुलिस उपाधीक्षक नवगछिया में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कहे. बैठक से सभी शिक्षक थानाध्यक्ष रंगरा गए. उनसे प्राथमिकी दर्ज करने के अनुरोध किया गया. थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया है. बैठक में शिक्षकों को मारने की घटना से शिक्षक आहत हैं. शिक्षकों में काफी नाराजगी है उल्टे शिक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई ने शिक्षकों को सोचने के लिए विवश कर दिया है.
विभाग के द्वारा तत्काल में शिक्षक को किया गया निलंबन गलत है. शिक्षक संगठन मांग करती है की रामावतार पासवान का निलंबन दिनांक 31.07. 2022 तक वापस लिया जाए. यदि निलंबन वापस नहीं लिया जाता है तो रंगरा प्रखंड के सभी शिक्षक दिनांक 1.8 .2022 से मध्यान भोजन का बहिष्कार करेंगे. और इसकी सारी जवाबदेही शिक्षा विभाग भागलपुर की होगी. इस बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ,जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक जिला उपाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह, नरेंद्र कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष राम किशोर राय, अनुमंडल अध्यक्ष प्रारंभिक शिक्षक संघ के गजेंद्र प्रसाद यादव, पंकज कुमार ,जयप्रकाश मंडल, दयानंद सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अंबिका सिंह, दिनेश सिंह, शंकर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, श्रवण मंडल, पुष्कर आदि उपस्थित थे.