


भागलपुर : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता चला जा रहा है बयानों का दौर भी चरण सीमा पर बढ़ता चला जा रहा है भागलपुर में एनडीए के ही खेमे में जुबानी जंग शुरू हो गई है एक तरफ जहां जनता दल यूनाइटेड के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल कहते हैं टिकट हमारे पैकेट में है वहीं दूसरी ओर कहते हैं नवगछिया के एसपी को यहां से हटाया जाए जब तक वह रहेंगे नवगछिया में खून खराब होता रहेगा इस पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा गोपाल मंडल खुद मियां मिट्ठू बनने का काम कर रहे हैं हम लोग उनकी कोई बातों पर ध्यान नहीं देते हैं एनडीए की सरकार अभी तय नहीं की है भागलपुर से भारतीय जनता पार्टी को सीट मिलेगा या जनता दल यूनाइटेड को लेकिन उनके पैकेट में टिकट आ गया यह कुछ हजम नहीं हो रहा वहीं एसपी मामले में उन्होंने कहा कि जो खुद हत्यारा हो वह दूसरे पर लांछन ना लगाएं यह कहीं से सही नहीं है।

