गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने पार्टी के सांसद और नवगछिया एसपी पर गंभीर आरोप लगाए, पार्टी में दरार डालने की दी चेतावनी
नवगछिया : गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने रविवार को एक बार फिर अपने ही पार्टी के भागलपुर सांसद अजय मंडल और नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा पर तीखा हमला बोला। विधायक ने एसपी पूरण झा को खुले तौर पर शराबी बताते हुए उन्हें और पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया। इस दौरान उन्होंने सांसद अजय मंडल पर भी पार्टी में दरार डालने का आरोप लगाया।
गोपाल मंडल का एसपी पर हमला:
विधायक गोपाल मंडल ने एक सम्मेलन कार्यक्रम में नवगछिया के एसपी पूरण झा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मैं खुलेआम कहता हूं कि नवगछिया में एसपी का धंधा बाजार में दबंगों के साथ शराब पीना है। वह अपने आवास पर दबंगों को शराब पिलाते हैं, और मैं यह सब खुलेआम कह रहा हूं। मुख्यमंत्री जी को मैंने पहले भी बता दिया था कि इस तरह की बातें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”
इसके अलावा, गोपाल मंडल ने रंगरा में दलित महिला के साथ बलात्कार के मामले का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि पुलिस ने उस मामले को दबा दिया था। “नवगछिया में दलित महिला के साथ बलात्कार हुआ था, लेकिन पुलिस ने कहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। जब तक डीजीपी का ध्यान नहीं जाएगा, तब तक यहां कोई सुधार नहीं होगा,” उन्होंने कहा।
सांसद अजय मंडल पर निशाना:
गोपाल मंडल ने अपने ही पार्टी के सांसद अजय मंडल पर भी कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा, आप चुनाव जीत गए या जीता दिए, इसका यह मतलब नहीं कि आप पार्टी में दरार डालें। पिछली बार आप एक लाख वोट से जीते थे, इस बार 40 हजार वोट से जीते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप लोगों को बर्बाद कर दें।
उन्होंने पार्टी में आपसी मतभेद को लेकर चेतावनी दी और कहा, “हम जरासंध हैं, कितनों को अलग करोगे, फिर भी हम जुट जाएंगे। पार्टी के काम को लोग पसंद करते हैं, भले ही अजय मंडल किसी से बात न करें, उनका फोन न उठाएं, लेकिन गोपाल मंडल को लोग पसंद करते हैं। आलाकमान ने ठोक दिया तो गोपाल मंडल ने चुनाव जीतवाया।”
विधायक का विवादित बड़बोलापन:
विधायक गोपाल मंडल ने अपने बड़बोलेपन के लिए भी सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री को बता चुका हूं कि इस बार 35 हजार वोट से जीतूंगा। मैं पहले रिजल्ट दे देता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव की सरकार के दौरान जेल में बंद एक कैदी की सीढ़ी से हत्या करवाई थी और यह भी आरोप लगाया कि उस समय नवगछिया के बनारसी लाल कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था।
पुलिस और प्रशासन पर सख्त टिप्पणी:
गोपाल मंडल ने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “थानेदार और ब्लॉक स्तर पर काम के लिए सीधे पैसे लिए जाते हैं। अगर पैसा मिल जाता है तो सब ठीक है, नहीं तो आवेदन खारिज कर दिया जाता है। थाने में कोई केस करता है, तो उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल भेज दिया जाता है और आरोपी से पैसे लेकर 107 का केस कर दिया जाता है।
नवगछिया में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन
गोपाल मंडल का यह बयान नवगछिया में जदयू कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान आया, जहां उन्होंने न सिर्फ अपने सांसद और एसपी पर गंभीर आरोप लगाए, बल्कि पार्टी में एकता बनाए रखने की आवश्यकता की भी बात की। हालांकि, उनके इस बड़बोले बयान और आपत्तिजनक टिप्पणियों ने पार्टी में विवाद को जन्म दिया है और आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी के अंदरूनी तनाव को बढ़ा दिया है।
इससे पहले भी गोपाल मंडल ने मंच से पार्टी की आलोचना की थी, और अब एक बार फिर उनके बयानों ने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।