4
(1)

गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने की प्रेसवार्ता

भागलपुर कहलगांव सड़क मार्ग में पानी छिड़का को लेकर की वार्ता एवम जहरीली शराब मामले में प्रशासन को जमकर लताड़ा

निभाष मोदी, भागलपुर।

भागलपुर,सड़क मार्ग होकर भागलपुर से कहलगांव जाने पर लोगों को धूल फांकते हुए जाना पड़ता है,जबकि रोड बनने का टेंडर पास हो गया है, फिर भी पूरे रास्ते में धूल का भरमार है। वही प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने कहा कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से बात करके पूरे रास्ते में प्रत्येक दिन पानी का छिड़काव कराने की बात किया हूं जल्द अमल होगा, वही मीडिया के सामने भी उन्होंने स्पीकर ऑन कर दे जिलाधिकारी से बात की और जिलाधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि कल से पानी के छिड़काव का कार्य शुरू होगा, साथ ही जीरो माइल भागलपुर में वीर कुंवर सिंह के स्टेचू के पास जो गोलंबर है उसे भी छोटा करने की बात कही गई। गोपाल मंडल ने कहा बड़ा गोलंबर होने के चलते काफी जाम का माहौल बना रहता है। छोटा गोलंबर हो जाने से जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा।

दूसरी ओर भागलपुर में जहरीले शराब पीने से शहर के कई मोहल्लों में मातम का माहौल हो गया है, कई लोगों की जान चली गई, कितने लोगों के आंख की रोशनी गायब हो गई है,उस पर उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी पूर्णरूपेण कर दी है फिर भी प्रशासन की इतनी लापरवाही है कि दूसरे जगहों से भी बिहार में जहरीली शराब आ रही है ,जिससे शराब पीकर लोग मर रहे हैं ।इसमें मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर प्रशासन को गलत साबित करते हुए कहा अगर प्रशासन चाहले तो एक भी बोतल शराब बिहार नहीं आ सकेगा ,लेकिन हर थाने के थानेदार की ही मिलीभगत से यह संभव हो पाता है।उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक को संज्ञान में लेकर यह कार्य शक्ति से कराना पड़ेगा तभी इससे निजात मिल पाएगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: