


गोपालपुर – सैदपुर गाँव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में 75 रहें से मदरौनी की टीम ने मैच जीत कर कप के अपने नाम कर लिया. मैच सैदपुर व मदरौनी के बीच खेला गया. मैन ऑफ द मैच मदरौनी के खिलाडी परिमल बने जबकि मैन ऑफ द सिरीज वाईसीसी सैदपुर टीम के उप कप्तान सुजीत सिंह को दिया गया. यह टूर्नामेंट आशुतोष सर व बंटी बाबा की स्मृति में खेला गया.
