गोपालपुर – डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार की दोपहर को इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार से चल रहे कटाव निरोधक कार्य की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि योगदान के ततकाल बाद ही जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक आधे -अधूरे तटबंध की जानकारी मिलने पर ततकाल तटबंध निर्माण कार्य को प्रारंभ करवाया.
उन्होंने कहा कि इस तटबंध निर्माण कार्य में अधिगृहीत किसानों के मुआवजा भुगतान हेतु राशि की माँग की है तथा किसानों व रैयतों से जमीन का कागज लेकर तैयार करवाया जा रहा है. उन्होंने कार्यापालक अभियंता को बरसात पूर्व हर हाल में तटबंध निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया ताकि इस्माइलपुर, गोपालपुर व नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय को बाढ से बचाया जा सके तथा जाम की समस्या से निजात मिल सके.
स्पर संख्या छह के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की माँग पर गंगा नदी के विपरीत मिट्टी काटकर गंगा नदी की धार को चौडा करने की माँग पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता को ततकाल प्रस्ताव बना कर देने का निर्देश दिया ताकि उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति हेतु भेजा जा सके. इनलैंड वाटरवेज के जहाज के गंगा नदी में परिचालन के कारण बाढ के समय कटाव होने की समस्या के बारे में उन्होंने बताया कि मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.