गोपालपुर – हाल -बेहाल है गोपालपुर अंचल कार्यालय का. यहाँ ग्रामीण पिछले तीन-चार महीने से अपनी जमीन के लगान की रसीद को ऑनलाइन करवाने हेतु चक्कर लगा रहे हैं. लतरा निवासी लाल बहादुर यादव, सैदपुर निवासी नवीन कुमार सिंह, कालिंदीनगर निवासी अशोक सिंह, लत्तीपाकर धरहरा निवासी राजीव सिंह, गोपालपुर निवासी सुनील कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग अपनी जमीन व लगान रसीद को ऑन लाइन करवाने हेतु पिछले कई महीनों से लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. परन्तु हमलोगों का काम नहीं हो पा रहा है
. लतरा निवासी लाल बहादुर यादव ने बताया कि अपना काम छोड कर सप्ताह में दो -तीन अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. यहाँ ना तो सीओ साहब से भेंट होती और ना ही डाटा ऑपरेटर और ना ही कोई अन्य कर्मी. मेंने 24 फरवरी को ही अपना आवेदन कार्यालय में जमा किया है. वहीं सैदपुर के नवीन सिंह ने बताया कि मेंने अपना आवेदन एक मार्च को ही जमा दिया है. रसीद के ऑनलाइन नहीं होने के कारण एलपीसी नहीं बन पा रहा है.
जिससे केसीसी नहीं मिल पा रहा है. इस बारे में पूछे जाने पर डाटा आपरेटर तनवीर ने बताया कि मेरा प्रतिनियोजन अनुमंडल कार्यालय में भी कर दिया गया है. जिस कारण मैं प्रतिदिन गोपालपुर अंचल कार्यालय नहीं जा पा रहा हूँ. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने बताया कि सभी एेसे आवेदनों को ततकाल डिस्पोजल करवा दिया जायेगा. बताते चलें कि डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अंचलाधिकारी का वेतन बंद कर दिया है.