गोपालपुर – नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न भागों में पिछले कुछ वर्षों से आम व लीची के पुराने पेडों में फल नहीं आने की शिकायत पर पौधा संरक्षण विभाग के उपनिदेशक कन्हैया सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न गाँवों में पुराने आम व लीची के पेड का निरीक्षण करने के बाद बताया कि कृषि वैञानिकों की टीम द्वारा इस तरह के बगीचा की जाँच करवाया जायेगा.
साथ ही मिट्टी की जाँच भी करवा कर पता लगाया जायेगा कि किस कारण फलन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि इन दिनों आम की फसल में कई तरह की बीमारी होने की जानकारी किसानों द्वारा दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि आम के पेड में जब रैचे के आकार का फल आये तो उसमें थियामेथो एक्जाम 25प्रतिशत एक ग्राम प्रति तीन लीटर पानी मैं कार्बेडाजिम और मेंकोजिल के दो ग्राम प्रति लीटर में मिला कर जब आम मटर के दाने के आकार का हो जाए तो एसी फैट एक ग्राम प्रति लीटर पानी में हेक्साकोनाजोल एक एमएलसी प्रति लीटर पानी में मिला कर पेड को धोने से समस्या का समाधान हो जाएगा. मौके पर सहायक निदेशक कृषि अभियंत्र कुमार विजय, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी रतन कुमार चटर्जी वगैरह की मौजूदगी देखी गई.