3.7
(3)
In front of M A M College Naugachia

गोपालपुर – शनिवार की दोपहर बाद अचानक आग लगने से स्पर संख्या सात के निकट तटबंध के आसपास रह रहे गंगा कटाव से विस्थापित बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत व सैदपुर पंचायत के बुद्धूचक गाँव के दो दर्जन से अधिक घर जल कर पूरी तरह से राख हो गया. घर में रखा नगदी, अनाज व कपडा पूरी तरह से दल गया

. ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार को दी गई. उन्होंने ततकाल आग पर काबू पाने हेतु दो दमकल को भेजा. जानकारी मिलते ही गोपालपुर के अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल व गोपालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तथा घटना की जानकारी पीडित परिवारों से लिया. ग्रामीणों के सहयोग से दमकल द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने बताया कि सभी पीडित परिवारों को सरकार द्वारा उपलब्ध सारी सुविधायें उपलब्ध करवाया जायेगा. राजस्व कर्मचारी से पीडित परिवारों की रिपोर्ट लेकर आरटीजीएस के माध्यम से खाते में राशि का हस्तांतरण कर दिया जायेगा. पीडित परिवारों के लिए विद्यालय में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन वगैरह की व्यवस्था की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर पंचायत के बुद्धूचक गाँव के डोमी चौधरी,

सत्यनारायण चौधरी, उमेश कुमर, छविलाल सिंह, देवनारायण पंडित, कमलेश्वरी पंडित, मसोमात दाहो देवी, ब्रह्मदेव सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, बबलू सिंह, सुजीत सिंह, सुरेश सिंह, वंशीधर ठाकुर तथा बाबू टोला कमलाकुंड के गणपत राय, मसोमात संजुलता देवी, बबलू मंडल, गौरीशंकर मंडल, अम्बिका मंडल, रामनारायण मंडल, दिलीप मंडल वगैरह का घर जल गया है. घटना स्थल पर महिलायें दहाडे मार कर रो रही थीं.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3.7 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: