गोपालपुर – शनिवार की सरेशाम को बाइक सवार तीन बेखौफ अपराधियों ने गोपालपुर थाना के मुख्य प्रवेश द्वार के निकट ताबड़तोड़ फायरिंग किया और अवैध हथियार लहराते हुए भाग निकले .फायरिंग के बाद आसपास में दहशत फैल गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार थाना के प्रवेश द्वार पर फायरिंग होने से हमलोग अब अपने को असुरक्षित समझने लगे हैं. फायरिंग के बाद अपराधियों की धर पकड हेतु गोपालपुर, रंगरा, इस्माइलपुर थाना पुलिस द्वारा नवगछिया के आरक्षी अधीक्षक सुशान्त कुमार सरोज के निर्देश पर तिनटंगा करारी गाँव में छापेमारी अभियान चलाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार तिनटंगा करारी के बाहुबली पूर्व मुखिया अखिलेश यादव का पुत्र मिथुन यादव अपने सहयोगियों के साथ बाइक पर नवगछिया की ओर से वापस अपने घर जा रहा था कि इस दौरान गोपालपुर थाना के मुख्य प्रवेश द्वार दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दिया. एसपी सुशान्त कुमार सरोज शनिवार की देर रात को गोपालपुर थाना पहुँचे और घटना की जानकारी ली तथा घटनास्थल का उन्होंने निरीक्षण किया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है तथा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार
गोपालपुर थाना के मुख्य प्रवेश द्वार पर फायरिंग मामले में तिनटंगा करारी गांव के धनंजय यादव को गोपालपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात को छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर पुलिस को बताया कि वह बाइक चला रहा था. फायरिंग मिथुन यादव व रंजीत मंडल ने गोपालपुर थाना के मुख्य प्रवेश द्वार के निकट किया था.