


गोपालपुर – शनिवार को गोपालपुर थाना परिसर में संयुक्त सुनवाई में चार भूमि विवाद के मामले में से दो मामलों का निष्पादन आपसी समाधान से किया गया. यह जानकारी अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने देते हुए बताया कि बडी मकंदपुर के दर्शन पंडित व बबलू गोस्वामी के विवाद में बबलू गोस्वामी के अनुपस्थित रहने के कारण विवाद की सुनवाई नहीं हो सकी तथा रतनगंज के लखन लाल पंडित वगैरह के पंचौं के साथ बैठकर बटवारा नामा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. तिनटंगा करारी की अनिला देवी बनाम मुकेश पास व नवटोलिया के पंकज कुमार बनाम ब्रह्मदेव सिंह का आपसी सहमति से निपटारा कर दिया गया.

