गोपालपुर – गोपालपुर में सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मनरेगा का हाल बेहाल है. विधान सभा चुनाव के पूर्व बडी मकंदपुर गाँव में पीसीसी सडक के किनारे पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलापट लगाया गया. परन्तु शिलापट में ना तो प्राक्कलित राशि दर्ज है और ना ही कार्य प्रारंभ करने व पूरा होने की तिथि अंकित है. शिलापट में किसी तरह की जानकारी अंकित नहीं है.
ग्रामीण सह भाजपाअनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार पासवान ने बताया कि विधान सभा चुनाव के कुछ माह पूर्व जीर्णोद्धार के नाम पर उक्त पोखर का जंगल-झाड काटा गया था तथा मनरेगा के कर्मियों द्वारा बताया गया था कि पोखर की खुदाई कर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा. परन्तु उसके बाद किसी तरह का कार्य नहीं किया और सरकारी राशि की बंदरबाँट कर ली गई. ग्रामीण पप्पू पासवान, जालंधर पासवान, रमेश पासवान, विपिन पासवान, पंकज पासवान, सुधीर मंडल, बलराम मंडल व सिकंदर मंडल वगैरह ने कहा कि आसपास के लोगों द्वारा पोखर के चारो तरफ अतिक्रमण भी किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि यदि पोखर की खुदाई कर सीढी बनाकर चारो तरफ सौंदर्यीकरण कर दिया जाता तो गाँव का भू जलस्तर ठीक रहता. मगर सिर्फ शिलापट लगा कर सरकारी राशि की लूट कर ली गई. इस बारे में मनरेगा पीओ से संपर्क करने का प्रयास सफल नहीं हो सका. बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि यदि ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत की जायेगी तो जाँच कर कार्रवाई की जायेगी.