


गोपालपुर – गोपालपुर में कोरोना का विस्फोट बुधवार को हुआ. अंचलाधिकारी व केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक एक जीएनएम सहित कई लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि 50 लोगों को कोविशील्ड का टीका तथा 226 लोगों की एनटीजन किट से तथा 80 लोगों का आरटीपीएस से जांच किया गया.

