- एससी एसटी थाने में पीड़ित ने दिया आवेदन
गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा का निवासी सिकंदर पासवान के पुत्र सूरज कुमार ने गोपालपुर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण के विरुद्ध थाने पर ले जाकर जबरदस्त पिटाई करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया के अनुसूचित जाति जनजाति थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित युवक के पीठ पर हंटर से बुरी तरह पिटाई करने के निशान स्पष्ट देखे जा सकते हैं. युवक ने लिखित आवेदन में कहा है कि 23 मई को रात्रि लगभग 11:00 बजे उनके मोहल्ले का चौकीदार वासुदेव पासवान ने उसके घर के पास आकर उसे आवाज दी. चौकीदार द्वारा आवाज दिए जाने के बाद वह घर से बाहर निकला तो वहां पर पहले से मौजूद गोपालपुर थाने के थाना प्रभारी ने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया और थाना लेकर आ गए. सूरज का कहना है कि थाना पहुंचते ही उसके साथ थानाध्यक्ष लाठी लात घूसे से और पिस्टल के बट से पिटाई करने लगे. पिटाई के दौरान वह कुछ भी नहीं बोल पा रहा था कुछ बोलने का प्रयास कर रहा था तो थानाध्यक्ष भरत भूषण कह रहे थे कि आवाज बंद करो नहीं तो तुम्हारी आवाज बंद कर दी जाएगी. सूरज का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उससे कहा कि तुम्हारे पंचायत में शराब की एक गाड़ी को जब किया गया है. गाड़ी वाले से तुम मुझे एक लाख रुपया दिलवा दो. सूरज ने कहा कि रात भर उसे थाने पर रखा गया और सुबह जब मामले की जानकारी पंचायत के मुखिया सरपंच और समाज के अन्य लोगों को हुई तो वे लोग थाने पर आए और उसे छुड़ा कर ले गए. पत्रकारों से सूरज ने बताया है कि इस घटना के बाद से वह बहुत डरा हुआ है और और वह अपमानित भी महसूस कर रहा है. वह ना तो शराब वाली गाड़ी को जानता है और ना ही उसके मालिक को पहचानता है. मेहनत मजदूरी कर वह अपना घर चलाता है. पूरे मामले पर गोपालपुर के थाना अध्यक्ष भरत भूषण ने इस बात को स्वीकार किया है कि युवक को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया था. युवक के साथ मारपीट की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने किसी भी प्रकार का उत्तर नहीं दिया. उन्होंने कहा है कि वह इस मामले पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं.