


गोपालपुर – तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर तीन दिवसीय महागायत्री यञ गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है. इसकी जानकारी मुखिया गिरिधारी पासवान, सरपंच घनश्याम पासवान व पंचायत समिति सदस्य योगेन्द्र पासवान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दी.


गोपालपुर – तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर तीन दिवसीय महागायत्री यञ गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है. इसकी जानकारी मुखिया गिरिधारी पासवान, सरपंच घनश्याम पासवान व पंचायत समिति सदस्य योगेन्द्र पासवान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दी.
Aapko Yah News Kaise Laga.
Click on a star to rate it!
Average rating 5 / 5. Vote count: 1
No votes so far! Be the first to rate this post.