5
(2)

नवगछिया | गोपालपुर बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी को देश के महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा होने के बाद गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर निवासी कृष्ण कुमार ने इसका विरोध करते हुए महामहिम को एक पत्र लिखकर इसपर आपत्ति जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा है की मुझे समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली कि प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालपुर वीणा कुमारी चौधरी को किसी कार्य को लेकर आप के द्वारा सम्मान मिलने जा रहा है। जिसको लेकर उनके द्वारा प्रखंड कार्यालय में किये गये गलत कार्यों की जानकारी देना उचित समझते हुए आवेदन दे रहा हूँ।

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गोपालपुर प्रखंड में इंदिरा आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं पंचायती राज के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में भारी अनियमितता एवं अवैध राशि की वसूली किया जाता है जिसके कारण एक ही परिवार के व्यक्तियों को एक ही प्रकार का लाभ कई बार प्राप्त कर लेते हैं, स्थानीय लोगों द्वारा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार गलत तरीके से योजना का क्रियान्वयन को लेकर आवेदन भी दिया जाता है लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदया उस आवेदन पर ध्यान नहीं देती हैं, वर्ष 2021 में हुए पंचायती चुनाव में धांधली गलत शपथ पत्र उम्मीदवारों द्वारा दिए जाने की भी शिकायत आम लोगों द्वारा किया गया है लेकिन उन से मिली-भगत के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं होता है,

आर टी आई कार्यकर्ताओं को सूचना-जवाब भी निर्धारित समय पर इनके द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाता है विश्वस्त सूत्र से इनको आपके द्वारा सम्मान देने की जानकारी मिली तो मैं भारतीय नागरिक होने के नाते महामहिम को लिखित आवेदन द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालपुर वीणा कुमारी चौधरी के द्वारा किए गए उनके गलत कार्यों की जानकारी देना उचित समझा ताकि ऐसे गलत पदाधिकारी को सम्मान मिलने से देश के जनता के बीच गलत संदेश जाएगा। उन्होंने बीडीओ कार्यालय में निष्पादित किए गए विभिन्न प्रकार के योजना, शिकायती आवेदन, सूचना अधिकार से प्राप्त आवेदन, प्रखंड के नागरिकों के साथ किए गए व्यवहार एवं आसपास के लोगों से प्रखंड में फैले भ्रष्टाचार के संबंध में पूछताछ कर जांच कर सही पाये जाने पर ही पुरस्कृत एवं सम्मानित करने की आग्रह किया है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: