नवगछिया के गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के आधे दर्जन से भी अधिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद रहने के कारण नौनिहालों को भूखे पेट ही शिक्षा ग्रहण करना पड रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय आजादनगर तिनटंगा करारी में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने के बाद से ही प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर आसीन होने के विवाद के कारण विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने के कारण मध्याह्न भोजन बंद है।
वही इस्माइलपुर प्रखंड मैं मध्यान भोजन आधे दर्जन विद्यालय में बंद है। जिसमें मध्य विद्यालय फुलकिया, प्राथमिक विद्यालय कमलाकुंड, प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया भिट्ठा, प्राथमिक विद्यालय हरदेव मंडल टोला, प्राथमिक विद्यालय डोमासी परबत्ता, प्राथमिक विद्यालय जफरूदास टोला, प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी भिट्ठा व प्राथमिक विद्यालय मेघल टोला में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन पिछले कई दिनों से बंद है। गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि जल्द ही समाधान कर मध्याह्न भोजन को प्रारंभ करवाया जायेगा ।