

गोपालपुर – गंगा बाढ नियंत्रण कमिटि के उपनिदेशक अजय कुमार व सदस्य सी के लाल ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच चालीस करोड रुपये की लागत से करवाये गये कटाव निरोधी कार्यों का अधीक्षण अभियंता ई जफर रशीद खान के साथ निरीक्षण किया.उन्होंने अधीक्षण अभियंता से विभिन्न स्परों पर कराये गये कटाव निरोधी कार्यों की जानकारी विस्तार से ली .

गंगा बाढ नियंत्रण कमिटि के सदस्यों ने कटाव से बचाव हेतु आगे भी सहयोग करने का भरोसा दिया.बताते चलें कि पिछले एक दशक से इस्माइलपुर -बिंद टोला के बीच प्रतिवर्ष करोडों रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाये जाते हैं .परन्तु इसके बावजूद कटाव का दायरा लगातार बढता जा रहा है हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन व दर्जनों गाँव गंगा नदी मे समा चुके हैं .फिलहाल गंगा नदी सुरक्षात्मक बाँध के करीब बह रही है तथा पुरानी धारा में बहने को बेताब दिख रही है.
