नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर जिला परिषद पद पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरी जिलापरिषद प्रत्याशी प्रेमलता देवी को रेल का इंजन छाप चुनाव चिन्ह मिला है । वही मौके पर उनके प्रतिनिधि देवर सुभाष यादव बिजली मिस्त्री ने बताया कि क्षेत्र के मुद्दे एवं हुए विकास को लेकर वे अपने भाभी को चुनावी मैदान में उतारी हैं ।
उन्होंने प्रत्येक पंचायत में गांव गांव जाकर घुमा है वह बिजली मिस्त्री है इसलिए उनका हर परिवार हर तबके के लोगों से जुड़ाव है लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है और यह निर्णय भी प्रखंड के लोगों का था कि वे चुनाव मैदान में उतरे ।
मौके पर श्री सुभाष ने बताया क्यों प्रेमलता देवी गणेश पहलवान की पुत्रवधू हैं और पूर्व से वार्ड सदस्य रह चुकी हैं । इससी के मद्देनजर को रखते हुए प्रेमलता देवी चुनावी मैदान में हैं । वही प्रेमलता देवी ने गोपालपुर जिला परिषद क्षेत्र के मतदाताओं से उनके चुनाव चिन्ह रेल इंजन छाप के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है ।