


गोपालपुर जिला परिषद पद की प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर मतदान करने को लेकर गुरुवार को मकंदपुर एवं सैदपुर में जनसंपर्क किया । मौके पर प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने कहा कि गोपालपुर प्रखंड एक प्राकृतिक आपदाओं से जिला प्रखंड है जहां प्रत्येक वर्ष बाढ़, सुखाड़, आगजनी सहित कई प्राकृतिक आपदाएं भी आती हैं लेकिन उदासीन जनप्रतिनिधि के कारण जिला परिषद पद से किसी प्रकार का कोई राहत नहीं पहुंचाया जाता है।

पूर्व के जिला परिषदों ने सिर्फ मतदाताओं को ठगने का कार्य किया है इसलिए मतदाता एकजुट होकर इस बार हमारा साथ दें, निश्चित रूप से आपका एक-एक वोट रूपम प्रिया राज देवी को मजबूत करेगा और गोपालपुर प्रखंड में विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने में सहायक होगा । वहीं जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं के अनुरोध पर उन्होंने सिलाई मशीन पर बैठकर मशीन चला कर मतदाताओं को अपने चिन्ह की ओर ध्यान भी आकृष्ट किया । वही मौके पर प्रत्याशी साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभास कुमार भारती ,रेखा कुमारी उनके पुत्र भानु कुमार सहित कई महिला और पुरुष समर्थक उपस्थित थे ।
