


शुक्रवार को गोपालपुर जिला परिषद पद की प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर मतदान करने को लेकर डुमरिया चपरघट पंचायत के कालिंदीनगर में जनसम्पर्क किया । वहीं मौके पर प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने कहा कि गोपालपुर प्रखंड पिछड़े प्रखंड में आता है इसका प्रमुख कारण है कि यहां के जनप्रतिनिधि ने सिर्फ मतदाताओं को ठगा है विकास के नाम पर सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाया है और सिर्फ हमेशा बिना काम के व्यस्त नजर आते हैं इसलिए भी प्रखंड की स्थिति दयनीय है लोगों को उन पर बहुत भरोसा है और वह सभी से मिल रही है सबों की समस्याएं पर बातचीत हो रही है । वे लगातार कई महीनों से क्षेत्र में दौरा कर रही हैं जनसंपर्क कर रही हैं मतदाता भी इस बार परिवर्तन के मूड में हैं और सभी लोग सिलाई मशीन पर वोट करेंगे । वे भी मतदाताओं से सिलाई मशीन पर वोट करने की अपील कर रहीं हैं।
वही मौके पर प्रत्याशी साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभास कुमार भारती ,रेखा कुमारी उनके पुत्र भानु कुमार सहित कई महिला और पुरुष समर्थक उपस्थित थे ।
