


गोपालपुर जिला परिषद पद की प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर मतदान करने को लेकर सैदपुर एवं हरनाथचक में जनसंपर्क किया । मौके पर प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर हैं पूर्व के जिला परिषद द्वारा सिर्फ प्रखंड के लोगों को ठगा गया है जनता ठगी के शिकार ना हो सोच समझकर मतदान करें एक अच्छे प्रत्याशी का जब आप चयन करेंगे तो निश्चित रूप से आप का क्षेत्र भी एक अच्छा बनेगा । वही मौके पर प्रत्याशी साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभास कुमार भारती ,रेखा कुमारी उनके पुत्र भानु कुमार सहित कई महिला और पुरुष समर्थक उपस्थित थे ।
