गोपालपुर जिला परिषद पद के उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर बुधवार को गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गाँव के सभी टोला में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की ।
बुधवार को प्रत्याशी के साथ अरुण सिंह, नरेश सिंह , लाल बहादुर, दुलार सिंह, उमेश सिंह, इंद्रजीत कुमार भिक्कू , अभिषेक कुमार रिक्कू , जोगेंद्र मंडल, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, जयंत मंडल, नवीन सिंह, मिहिर सिंह, शिव शंभु सिंह, सिकंदर सिंह, चन्दन सिंह, मंगल मिश्र, प्रत्यूष सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष समर्थक मौजूद थे।