नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर जिला परिषद पद पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरी जिलापरिषद प्रत्याशी प्रेमलता देवी अपनें चुनाव चिन्ह रेल इंजन छाप चुनाव चिन्ह पर मतदान करने को लेकर गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया वहीं मौके पर प्रत्याशी ने बताया कि उन्हें चुनाव चिन्ह रेल का इंजन मिला है और पंचायत में विकास की रेलगाड़ी को आगे खींचने के लिए इंजन पर मतदान करना प्रखंड वासियों के लिए बेहद ज्यादा जरूरी है वह मतदाताओं से अपील करते हैं क्योंकि चुनाव चिन्ह रेल इंजन पर मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजय बनावे ।
वहीं मौके पर प्रत्याशी के प्रतिनिधि देवर सुभाष यादव बिजली मिस्त्री ने बताया कि क्षेत्र के मुद्दे एवं हुए विकास को लेकर वे अपने भाभी को चुनावी मैदान में उतारा है एवं उनका लगातार जनसंपर्क जारी है । वे प्रत्येक पंचायत में गांव गांव जाकर घूम रहे है । वे बिजली मिस्त्री है इसलिए उनका हर परिवार हर तबके के लोगों से जुड़ाव है लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है और यह निर्णय भी प्रखंड के लोगों का था कि वे चुनाव मैदान में हैं । मौके पर श्री सुभाष ने बताया प्रेमलता देवी गणेश पहलवान की पुत्रवधू हैं और पूर्व से वार्ड सदस्य रह चुकी हैं । वही मौके पर उपस्थित कई दर्जनों समर्थकों द्वारा लगाता प्रेमलता देवी के पक्ष में नारेबाजी की जा रही थी ।