


गोपालपुर जिला परिषद पद की निर्वतमान सह वर्तमान प्रत्याशी निशा भारती नें चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर छाप पर मतदान को लेकर गोपालपुर प्रखंड के सैदुपर, तीनतंगा एवं बुधुचक में घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर निशा भारती ने कहा कि गोपालपुर प्रखंड के मतदाता काफी समझदार हैं और निश्चित रूप से जितनी भी सरकारी योजनाएं आती है कहीं ना कहीं वह जमीनी स्तर पर कार्य होता है उनके मतदाता काफी समझदार हैं और पूर्व से ही उन्हें आशीर्वाद देते आ रहे हैं इसलिए भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिलेगा गोपालपुर प्रखंड की जनता को उन पर काफी भरोसा है और वह हमेशा विश्वास पर खरे उतरे हैं । मौके पर सैदुपर, तीनतंगा एवं बुधुचक में उनके साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद थे ।
