- अब गंगा प्रसाद बांध पर भी बढ़ जाएगा पानी का दवाब
- देर रात सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया के नेतृत्व में किया गया प्रयास हुआ विफल
गोपालपुर का ब्रह्मोत्तर बांध महंथ स्थान के 300 मीटर उत्तर दिशा में ध्वस्त हो गया है. देर रात तक सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा था, लेकिन गंगा के बढ़ते जल स्तर के सामने यह बांध दवाब झेल नहीं सका और देर रात करीब 10 बजे यह बांध ध्वस्त हो गया. यह बांध गोपालपुर और रंगरा प्रखंड के कई गांवों को गंगा नदी से सुरक्षा प्रदान कर रहा था. जानकारी मिली है गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय, गोपालपुर पंचायत, सूकटिया बाजार, लत्तरा, अभिया, पचगछिया,मुरली, चन्दरखरा गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा. तो दूसरी तरफ अब गंगा प्रसाद धार में भी गंगा का पानी उतर जाएगा. आशंका है कि गंगा प्रसाद बांध पर भी जल स्तर का अत्यधिक दवाब बढ़ सकता है. मालूम हो कि गंगा प्रसाद बांध नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा, इस्माइलपुर के कई इलाकों को सुरक्षा प्रदान करता है. सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया ने कहा कि उनलोगों ने तटबंध को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन जल स्तर के दवाब के कारण तटबंध टूट गया.