


गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोढियारी निवासी अजमी हुसैन ने पत्नी दरक्शा शाह को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में दरक्शा गोपालपुर थाना पहुंच कर मारपीट की जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। दरक्शा ने पुलिस को बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पति, उसकी मां रईसा बीबी, भाभी असमीना खातुन, अंगुरी बीबी के साथ मारपीट किया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
