गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर से अभिया मोड़ के पास सडक पर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने निजी फाइनेंस कर्मी से एक लाख सात हजार रूपये लूट लिया। पीड़ित फाइनेंस कर्मी बांका जिला के धौरेया निवासी नकुल कुमार हैं। वह एल एंड टी कंपनी में कार्य करता हैं। नकुल ने पुलिस को बताया कि डिमहा रहि टोला से सात आठ ग्रुप से रूपये की वसूली कर आ रहे थे। बाइक से वापस बैंक जा रहा था। उन लोगों ने बाइक से हमारा पीछा किया। मेरे पास आकर कहा कि तुम धक्का मार कर भाग रहे हो। यह बात सुनकर जैसे ही मैने बाइक स्लो किया।
उन लोगों ने मुझे धक्का दे दिया। मैं बाइक लेकर गिर पड़ा। बाइक पर सवार ने थ्रीनट दिखाकर रूपये वाला बेग छिन लिया। घटना को अंजाम देने के पश्चात लत्तीपाकर होकर गोपालपुर की ओर भाग गए। बाइक पर आरोपित सवार थे। सभी का चेहरा कपड़ा से ढका हुआ था। किंतु जिसने थ्रीनट दिखाया उसका चेहरा मैने देख लिया। उसे देखकर मैं पहचान सकता हूं। आरोपित ने एक लाख सात हजार रूपये, एक डिवाइस, व मोटरसाइकिल की चाबी लूट लिया। सभी आरोपित अपाची बाइक से था।
घटना की सूचना पाकर गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस पदाधिकारी के साथ स्थल पर पहुंच कर पीड़ित से घटना की जानकारी लिया। घटना की प्राथमिकी गोपालपुर थाना में दर्ज कर ली गई हैं। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।