नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में जहा पूनम देवी से खेत सिचाई के समय कुछ रंगदारो द्वारा 10 हजार की रंगदारी मांगी गयी नही देने पर खेत मे सिचाई नही होने देगे ये भी धमकी दी गयी वही जब पीड़िता ने गोपालपुर थाने मे आवेदन देना चाही तो बहा आवेदन स्वीकार नही किया जा रहा है जानकारों के अनुसार रंगदार और पुलिस आपस मे मिल कर इस तरह का काम करते है.
पूनम देवी ने बताया की थाने के एक पदाधिकारी जिनका नाम मुखिया जी है उनको आवेदन दिए लेकिन कोई करवाई नही हुई है थक हार कर मै नवगछिया पुलिस अधीक्षक भागलपुर जिलाधिकारी और डीआईजी साहब को दिया हू मगर सवाल यह उठता है की थानेदार या थाने की कोई पदक पदाधिकारी आखिर फरियादी की फरियाद क्यों नहीं सुनते क्यों उन्हें वरीय पदाधिकारी के पास जाना पड़ता है .