मंगलवार को राजद चला बूथ (गांव) की ओर कार्यक्रम के तहत गोपालपुर के अभिया के काली स्थान परिसर में बैठक हुई। जिसमें जाति जनगणना करने का टास्क फार्मेट सहित कार्यकर्ताओं को सौंपा गया। बैठक में मुख्य अतिथि नवगछिया जिला राजद के जिलाध्यक्ष एवं नवगछिया जिला युवा राजद के जिलाध्यक्ष कांतेश कुमार उर्फ टीनू यादव रहे। बैठक का संचालन एवं स्वागतकर्ता के रूप में गोपालपुर राजद के प्रखंड महासचिव प्रिंस कुमार, गोपालपुर राजद के प्रखंड मीडिया प्रभारी सह प्रखंड सचिव संतोष मंडल, युवा राजद के जिला सचिव सौगंध साह, पंचायत अध्यक्ष बबलु मंडल ,अक्षय कुमार, पंकज कुमार मंडल, उत्तम मंडल के उपस्थिति में सैकड़ों ग्रामीणों के समस्या को सुना गया।
यहां के ग्रामीणों एवं बाजार वासियों का मुख्य समस्या है खेत में फंसा हुआ पानी। जिनके कारण दियारा क्षेत्र का आवागमन बंद है एवं किसानों के मक्का फसल बोने का समय भी निकल गया है। ऐसे में खेती किसानी, आवागमन एवं पशुओं के चारे का यहां पर बहुत दिक्कत है। सरकार एवं यहां के जनप्रतिनिधि कुछ भी नहीं कर रहे हैं। अगर 15 दिन के अंदर सरकार की तरफ से कुछ नहीं किया गया तो गोपालपुर राजद इसके लिए ग्रामीणों को साथ लेकर प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।