


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। थाना क्षेत्र के गोसाई गांव में गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर एक महिला को घायल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार हीरामणि यादव की पत्नी शिरोमणि देवी को सिर में गोली लगी है। गोली चलने कारण आपसी और जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया । जहां बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है।
