कई जिलों के श्रद्धालुओं के समागम का महापर्व माघी पूर्णिमा के अवसर पर रंगरा थाना क्षेत्र के तिनटंगा दियारा स्थित गंगा नदी के किनारे बाबा बटेश्वर नाथ के मेला के अवसर पर पिछले कई वर्षों से मधेपुरा जिले के बिहारीगंज नवटोलिया के पचीस तीस लोग ट्रैक्टर पर मेला में बेचने हेतु मनिहारी का सामान व बांस बल्ला लेकर गंगा घाट जाने के दौरान गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी चौक के निकट ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत तार के सट जाने से अफरा तफरी मच गयी ।
बिजली तार के सटने से ट्रैक्टर पर सवार कृष्णा कुमार पिता चन्द्रश्वरी साह व प्रकाश कुमार पिता स्व गणेश साह घायल हो गया.आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु सुकटिया बाजार के निजी चिकित्सक के यहां इलाज हेतु भर्त्ती कराया. सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को एंबुलेंस व पुलिस गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचाया.
जहां मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने दोनों घायलों का इलाज किया. कृष्णा कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया । वही पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि शंभू कुमार व राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटी है। मौके पर नवगछिया के एसडीओ एसडीपीओ ने पहुंचकर मामले की जांच की हैं ।