


नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा ने सोमवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया बाजार में प्रतिनियुक्त बीएमपी के जवानों को लाइन क्लोज कर दिया है। बताते चलें कि बीते दिनों अत्याधुनिक शस्त्रधारी बीएमपी जवानों की मौजूदगी के बावजूद पचगछिया बाजार में लगातार हो रही आपराधिक घटना के बाद जवानों पर कार्रवाई की गयी है। वही बीएमपी जवानों को हटाकर पचगछिया में बिहार स्पेशल सशस्त्र पुलिस को प्रतिनियुक्त किया गया है।

