


नवगछिया के ईस्मालपुर प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहन मुरारी के भाई और गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कमलाकुंड बाबू टोला के शारीरिक शिक्षक दीपक कुंवर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह घटना 1 अप्रैल 2025 को हुई जब दीपक कुंवर साइकिल से विद्यालय से अपने घर तेतरी लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि मध्य विद्यालय मालपुर के निकट एक तेज गति से आ रही गाड़ी ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। शिक्षक मनोज कुमार और प्रभारी प्राचार्य अमन कुमार ने कुछ ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया। लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मायागंज रेफर किया, जहां सिल्लीगुढ़ी जाने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इस दुखद घटना से शिक्षक समाज स्तब्ध और मर्माहत है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस दुर्घटना के बाद सरकार से मांग की है कि मृतक शिक्षक को मुआवजा के रूप में 20 लाख रुपये की राशि दी जाए और उनके परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही, दुर्घटना में शामिल तेज गति वाले वाहन की पहचान कर उस पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।
शिक्षक संघ ने यह भी कहा कि सड़क पर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
