गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय धरहरा में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत शिक्षिका कुमारी नूतन सिंह के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद सिंह एवं संचालन जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के प्रधान सचिव राणा कुमार झा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, पूर्व शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विवेकानंद चौधरी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गीत सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर नवगछिया प्रखंड के पूर्व डीडीओ ने विदाई गीत गाकर के लोगों को आंखों में अश्क की धाराएं बहने के लिए मजबूर कर दिए। विद्यालय परिवार के बच्चों ने भावभीनी अश्रुपूर्ण विदाई दी। सभी वक्ताओ ने एकमत से उनके द्वारा बताए गए पलों को याद करते हुए सच्चे मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव राणा कुमार झा ने कहा कि शिक्षक अपने को तपकर दूसरों को प्रकाश देते हैं शिक्षक वह है जो बच्चों को मस्तिष्क जो कोरा कागज होता है उसे एक नई प्रकाश देकर उसे पूर्ण रूप बनाने का कार्य करते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष आनंदी प्रसाद सिंह ने कहा कि एक पुरुष साक्षर होने के पश्चात सिर्फ एक व्यक्ति शिक्षित होता है परंतु यदि घर में 1 महिलाएं शिक्षित हो जाए तो समूचे परिवार को साक्षर बना सकती है कुमारी नूतन सिंह एक शिक्षिका के रूप में इनका क्रियाकलाप सदैव अनुकरणीय, प्रशंसनीय, सराहनीय एवं वंदनीय रहेगा। स्वागत अध्यक्ष पंचायत के मुखिया ने कहा कि निश्चित रूप से कुमारी नूतन सिंह एक नेक, नियत, निहायत सच्ची शक्ति स्वरूपा है इस अवसर पर उप प्रधान सचिव योगेश कुमार, नवगछिया के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व निकास व्ययन पदाधिकारी दिनेश पंडित, जगदीश पासवान, बलराम रजक, नीतीश कुमार नयन, रामेश्वर पंडित, पंकज कुमार, नीता कुमारी, लतिका कुमारी, पंकज कुमार मंडल ओम शंकर सिंह, हिमांशु शेखर झा चक्रवर्ती शर्मा, अनिल कुमार अनल, विजया सिन्हा, उर्मिला कुमारी, पूनम कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित।