

नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव के 14 नंबर सड़क पर गोसाईं गाँव निवासी अनिल मंडल पिता सुखदेव मंडल के घर में सोमवार के दोपहर आग लग गयी जिससे नकदी , घर में लगा पंखा समेत कई घरेलू सामान जलकर राख हो गया , हालांकि आग लगनें का कारण पता नहीं चल पाया हैं । लेकिन आगजनी से काफ़ी छति हुआ हैं।