


नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत कई गांव में पिछले कुछ महीनों से देश का सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर मिल रहा है। शनिवार को यह सांप सैदपुर गांव में निकलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के द्वारा इस सांप को तत्काल जंगल में भगा दिया। लेकिन इसकी सूचना वन विभाग को भी दिया गया। वन विभाग के अधिकारी को पहुंचकर सांप ढूंढने का प्रयास किया।

लेकिन सांप नहीं मिला। वन विभाग के अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि यह सांप काफी विषधर होता है। उसके काटने के पांच मिनट के अंदर आदमी की मौत हो जाती है। इसलिए एसे सांपों को तत्काल वन विभाग के लोगों को ही सौंपना चाहिए। अगर आगे से कहीं पर भी ऐसा सांप दिखे तो उसे तत्काल हम लोगों को सूचना दे

। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों में कई जगह पर इस तरह के सांप देखे गए हैं। जिसको हम लोगों ने रेस्क्यू करके मुख्यालय के आदेश के बाद अलग-अलग जंगलों में छोड़ा गया हैं। मालूम हो कि लतरा गांव के समीप बजरंगबली मंदिर के पीछे कुछ दिन पहले यह सांप रेस्क्यू करके वन विभाग के द्वारा लेकर के गया था।

